Skip to main content

IUI Treatment Cost in Hindi – आईयूआई में कितना खर्च आता है?

Last updated: November 28, 2025

Overview

बहुत से कपल जब गर्भधारण यानी प्रेगनेंसी (pregnancy) की कोशिश करते हुए आईयूआई (IUI) इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन (Intra Uterine Insemination) के बारे में जानकारी लेते हैं, तो उनके मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि इस ट्रीटमेंट में कितना खर्च आ सकता है ( IUI treatment cost in hindi )। IUI एक आसान और शुरुआती स्तर का फ़र्टिलिटी ट्रीटमेंट है जो IVF की तुलना में काफी किफ़ायती माना जाता है, इसलिए कई कपल्स पहले इसी ऑप्शन को आज़माते हैं।

IUI में लैब में प्रोसेस किए गए स्वस्थ स्पर्म को महिला के गर्भाशय यानी यूट्रस (uterus) में डाल दिया जाता है ताकि फर्टिलाइजेशन की संभावना बढ़ सके। IUI ट्रीटमेंट तब किया जाता जब किसी वजह से स्पर्म एग तक नहीं पहुँच पाता। अब जानते हैं iui treatment cost in hindi और यह कॉस्ट बदलने के कारण।

IUI क्या है और क्यों कराया जाता है?

IUI मतलब इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन (Intra Uterine Insemination) अक्सर तब किया जाता है जब स्पर्म को अंडे तक पहुंचने में दिक्कत हो रही हो। इसमें पुरुष के स्पर्म (शुक्राणु) को लैब में एक खास प्रक्रिया, जिसे स्पर्म वॉशिंग (Sperm Washing) कहते हैं, के ज़रिए तैयार (process) किया जाता है। इस प्रक्रिया में, सीमेन (वीर्य) से अस्वस्थ स्पर्म, मृत स्पर्म, और बाकी बिना काम की चीजों (जैसे प्रोस्टाग्लैंडीन) को हटा दिया जाता है, और सिर्फ सबसे तेज़ और स्वस्थ स्पर्म को अलग कर लिया जाता है, फिर इन चुने गए स्पर्म को एक पतली सी नली से सीधे महिला के गर्भाशय में डाल दिया जाता है जिससे फर्टिलाइजेशन की संभावना ज्यादा से ज्यादा हो जाये।

यह ट्रीटमेंट उन केसों में मददगार होता है जहाँ:

  • स्पर्म काउंट (sperm count) थोड़ा कम हो
  • स्पर्म मोबिलिटी भी थोड़ी कम हो
  • सर्वाइकल म्यूकस स्पर्म को आगे बढ़ने से रोक रहा हो
  • ओव्यूलेशन हर महीने समय पर न हो रहा हो
  • दंपति IVF जैसे बड़े उपचार पर जाने से पहले कोई आसान ऑप्शन चुनना चाहते हों।

IUI कम इनवेसिव (Low Invasive ), जल्दी और बिना सर्जरी वाला ट्रीटमेंट है, इसलिए इसे फ़र्टिलिटी ट्रीटमेंट का पहला स्टेप माना जाता है।

IUI ट्रीटमेंट की लागत कितनी होती है? (IUI Treatment Cost in Hindi)

भारत में IUI प्रति साइकिल की अनुमानित लागत ₹8,000 से ₹15,000 तक हो सकती है। यह केवल बेसिक प्रक्रिया की कॉस्ट है। इसके अलावा दवाइयाँ, स्कैन, ट्रिगर्स (triggers) और हॉर्मोनल इंजैक्शन (hormonal injections) की आवश्यकता के आधार पर कुल खर्च बढ़ जाता है।

IUI में होने वाले प्रमुख खर्च :

  • बेसिक IUI प्रक्रिया (Basic IUI Procedure) जिसमें सीमेन वॉशिंग और इनसेमिनेशन (Semen washing + insemination) शामिल है का खर्च लगभग ₹8,000 – ₹15,000 होता है।
  • ओव्यूलेशन की दवाईयाँ (Ovulation medicines) लगभग ₹3,000 – ₹8,000 की पड़ती हैं। कुछ साइकल्स नेचुरल होते हैं, जबकि कुछ में एग स्टीमुलेशन (egg stimulation) की जरूरत पड़ती है
  • फॉलिक्युलर मॉनिटरिंग स्कैन या अंडाशय की निगरानी के लिए अल्ट्रासाउंड जिसमें डॉक्टर यह देखते हैं कि महिला के अंडाशय यानी ओवरी (Ovaries) में फॉलिकल्स (Follicles) कैसे बन रहे हैं, और ओव्यूलेशन (Ovulation) का सही समय कब है। इसकी कॉस्ट लगभग ₹2,000 – ₹5,000 होती है, यह रेट जगह और लैब के अनुसार बदल सकती है।
  • ओव्यूलेशन के सही समय को सुनिश्चित करने के लिए ट्रिगर इंजैक्शन (Trigger injection) दिए जाते हैं, जिसकी कीमत ₹1,000 – ₹2,000 होती है।
  • जरुरत पड़ने पर एक्स्ट्रा हॉर्मोनल इंजेक्शन दिए जा सकते हैं जिनका खर्च ₹5,000 – ₹12,000 रुपये पड़ता है।

विशेष सूचना (IMPORTANT NOTE) :

ये सभी अनुमानित खर्चे (approximate prices) हैं। हर कपल की मेडिकल रिपोर्ट्स, हॉर्मोनल प्रोफाइल (hormonal profile), उम्र,और ओवेरियन रिस्पांस (ovarian response) अलग होता है, इसलिए IUI का सटीक खर्च (एक्यूरेट कॉस्ट) केवल परामर्श के बाद ही पता चलता है। कुछ कपल्स को एक ही साइकिल में सफलता मिल सकती है, जबकि कुछ को 2–3 साइकल्स तक IUI करानी पड़ती है। इससे टोटल खर्च बढ़ सकता है।

IUI लागत को प्रभावित करने वाले कारक ( IUI Cost Factors in Hindi)

IUI की लागत कई मेडिकल और प्रैक्टिकल कारणों से बदलती रहती है। कुछ मुख्य फ़ैक्टर्स नीचे दिए गए हैं जिनका iui treatment cost in hindi पर सीधा असर पड़ता है।

  • महिला की उम्र (Age factor) : उम्र बढ़ने पर एग स्टीमुलेशन के लिए दवाइयों की जरूरत पड़ती है। 35+ उम्र में मॉनिटरिंग अधिक की जाती है, जिससे खर्च बढ़ सकता है।
  • दवाइयों की मात्रा (Medication requirement) : कई साइकल्स नेचुरल किए जाते हैं, लेकिन कुछ में ओवेरियन स्टीमुलेशन की दवाइयाँ जरूरी होती हैं।
  • फॉलिक्युलर मॉनिटरिंग स्कैन : कुछ साइकल्स में 2 स्कैन काफी होते हैं, जबकि कुछ स्थितियों में 4–5 स्कैन भी करने पड़ते हैं।
  • स्पर्म की कंडीशन : यदि स्पर्म प्रोसेसिंग सरल है तो खर्च कम रहता है। कमजोर मोबिलिटी या लो काउंट होने पर एडवांस स्पर्म वॉश टेक्नीक (advanced sperm wash technique) उपयोग की जाती है।
  • क्लीनिक की लोकेशन : मेट्रो शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर और लैब क्वालिटी के कारण प्राइस छोटे शहरों के मुकाबले अधिक रहते हैं।
  • हॉर्मोनल डिसऑर्डर्स (hormonal disorders) : PCOS, थाइरोइड असंतुलन (thyroid imbalance) में साइकिल को मैनेज करने के लिए एक्स्ट्रा दवाईयों या स्कैन की आवश्यकता होती है।

इन सभी कारणों से हर कपल का iui treatment cost in hindi पूरी तरह अलग हो सकता है।

IUI और IVF की लागत तुलना (IUI vs IVF Cost Comparison in Hindi)

नीचे दी गई टेबल केवल अनुमानित (approximate) तुलना के लिए है ताकि दोनों प्रोसेस के खर्च का अंतर आसानी से समझा जा सके:

Treatment Approx. Cost (INR) Notes
IUI (per cycle) ₹8,000 – ₹15,000 सरल और किफायती
IUI + दवाईयाँ ₹15,000 – ₹25,000 दवाइयों पर निर्भर
IVF (per cycle) ₹1,00,000 – ₹2,50,000+ एडवांस्ड लैब प्रोसेस

IUI की सफलता दर और अतिरिक्त खर्च

IUI की सफलता कई फ़ैक्टर्स जैसे महिला की उम्र ,ओव्यूलेशन का सही समय, स्पर्म पैरामीटर्स और यूट्रस की कंडीशन पर निर्भर करती है। आम तौर पर IUI का प्रति-साइकिल सक्सेस रेट 10–20% के आसपास माना जाता है। इसका मतलब है कि कई कपल्स को एक साइकिल में प्रेगनेंसी नहीं हो पाती और उन्हें 2–3 साइकल्स तक IUI रिपीट करानी पड़ सकती है। साइकिल बढ़ने के साथ दवाइयाँ, स्कैन और ट्रिगर इंजैक्शनों के कारण कुल iui treatment cost in hindi भी बढ़ जाता है।

निष्कर्ष (conclusion)

IUI एक कम खर्चे वाली, शुरुआती और लो -इनवेसिव फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है। इसमें IVF की तुलना में काफी कम खर्च होता है, इसलिए बहुत से कपल IUI को पहला ट्रीटमेंट (first-line treatment) के रूप में चुनते हैं। लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि कुल iui treatment cost in hindi महिला की उम्र, दवाइयों की जरूरत, हॉर्मोनल कंडीशन और साइकल्स पर निर्भर करता है। सटीक लागत (accurate price) की जानकारी के लिए मेडिकल आकलन (medical evaluation) जरुरी होता है, क्योंकि हर कपल की मेडिकल कंडीशन अलग होती है।

अक़्सर पूछे जाने वाले सवाल (IUI Treatment Cost FAQs)

क्या IUI ट्रीटमेंट हर शहर में एक जैसा खर्च होता है?

 

नहीं। शहर, लैब की सुविधाएँ और दवाइयों की कीमतों के आधार पर IUI की लागत बदलती रहती है।

IVF की तुलना में IUI सस्ता क्यों है?

 

क्योंकि IUI में एग रिट्रीवल (egg retrieval), एम्ब्रीओ कल्चर (embryo culture), एनेस्थीसिया (anaesthesia) जैसी एडवांस प्रक्रियाएं शामिल नहीं होतीं।

IUI में कितने इंजैक्शन लगते हैं?

 

यह नेचुरल साइकिल है या मेडिकेटेड, उस पर निर्भर करता है। कुछ साइकल्स बिना इंजेक्शन के भी होते हैं।

क्या IUI 100% सफल है?

 

नहीं। IUI की सफलता उम्र, एग क्वालिटी, और स्पर्म क्वालिटी एवं मोबिलिटी जैसे फ़ैक्टर्स पर निर्भर करती है।

IUI के लिए कौन-सी उम्र सबसे अच्छी होती है?

 

प्राकृतिक रूप से 20s से अर्ली 30s में सक्सेस रेट बेहतर देखी जाती है, लेकिन यह हर व्यक्ति की रिपोर्ट्स पर आधारित होता है।

IUI सबसे सफल कब होता है?

 

जब सही मॉनिटरिंग के साथ ओव्यूलेशन का सही समय पकड़ा जाए और स्पर्म क्वालिटी अच्छी हो।

**Disclaimer: The information provided here serves as a general guide and does not constitute medical advice. We strongly advise consulting a certified fertility expert for professional assessment and personalized treatment recommendations.
© 2025 Indira IVF Hospital Private Limited. All Rights Reserved. T&C Apply | Privacy Policy| *Disclaimer