आईवीएफ लागत: भारत में आईवीएफ का खर्चा (ivf cost in hindi) तकनीक के उपयोग के प्रकार और संख्या पर निर्भर करती है। जानिए आईवीएफ में कितना खर्चा आता है Indira IVF के साथ।
संतान सुख हर दम्पती की सबसे पहली और सबसे बड़ी आस होती है लेकिन हर किसी को ये सुख नसीब नहीं होता है । निःसंतानता के विभिन्न कारणों से संतान सुख से वंचित दम्पतियों के लिए आईवीएफ तकनीक कारगर साबित हो रही है। पिछले दो दशकों में इनफर्टिलिटी के ट्रीटमेंट में आईवीएफ की मांग बढ़ी है दुनियाभर में लाखां आईवीएफ बेबीज़ का जन्म हो चुका है। हमारे देश में इनफर्टिलिटी के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाने की इच्छा रखने वाले कई दम्पती हैं लेकिन वे इसे महंगा ट्रीटमेंट समझ कर इलाज नहीं करवाते हैं जबकि पिछले कुछ सालों में आईवीएफ की कोस्ट में काफी कमी आ गयी है। अब सवाल उठता है कि आईवीएफ में कितना खर्चा आता है।
आईवीएफ के खर्चे को लेकर गलतधारणा और जागरूकता की कमी के कारण लोगों को लगता है इसे अमीर लोग ही अपना सकते हैं लेकिन तकनीकों के विकास के साथ आईवीएफ की लागत बहुत कम हो गयी है और अब तो आईवीएफ में ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है। आज के समय में हर आयवर्ग के दम्पती आईवीएफ ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।
आईवीएफ उपचार की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आईवीएफ का खर्चा सिर्फ दो तरह का होता है जो इस प्रकार है
एक तो आईवीएफ प्रक्रिया यानि प्रोसिजर का खर्च और दूसरा इंजेक्शन का खर्च
आईवीएफ ट्रीटमेंट का पहला हिस्सा - एक्सपर्ट डॉक्टर फीस और हॉस्पिटल का खर्चा लगभग 25,000 रूपए।
टेस्ट ट्यूब बेबी उपचार प्रक्रिया के पहले चरण में डॉक्टर से वन टू वन कन्सल्टेशन (परामर्श), पति-पत्नी दोनों की जांचे ताकि निःसंतानता का कारण सामने आ सके, अल्ट्रासाउंड, एम्ब्रियोलॉजिस्ट तथा गाइनेकॉलोजिस्ट, एम्ब्रियोलोजी लैब, ओटी, मीडिया, वार्ड आदि की फीस शामिल होती है।
पहली विजिट में परामर्श के दौरान कपल्स अपनी समस्या डॉक्टर के साथ डिसकस करते हैं और पुरानी रिपोर्ट दिखाते हैं । वर्तमान स्थिति जानने के लिए डॉक्टर पति-पत्नी दोनों के टेस्ट करते हैं ताकि निःसंतानता के कारणों के बारे में पता चल सके। दूसरी विजिट में प्रक्रिया शुरू की जाती है।
आईवीएफ ट्रीटमेंट के दूसरे हिस्से में इंजेक्षन और दवाइयों का खर्चा- प्रोसिजर की शुरूआत में फिमेल के अण्डाशय में सामान्य से ज्यादा अंडे बनाने के लिए 10-12 दिनों तक इंजेक्शन दिये जाते हैं। अण्डां की ग्रोथ को टाइम टू टाइम देखा जाता है । अण्डे बनने के बाद उन्हें महिला के शरीर से निकाल कर लैब में रख दिया जाता है और पति के वीर्य का सेम्पल लेकर अण्डे को शुक्राणु से निषेचित करवाया जाता है और दो - तीन दिन तक लैब में डवलप होने के बाद भ्रूण को महिला के गर्भाशय में स्थानान्तरित कर देते हैं।
ज्यादा अण्डे बनाने के लिए महिला को प्रमुख रूप से तीन तरह के इंजेक्शन लगाए जाते हैं, जो इस प्रकार है : -
पहला यूरिनरी है जिसकी लागत करीब 20-25 हजार रुपये होती है । दूसरा हाइली प्यूरीफाइड है जिसकी कोस्ट 40-50 हजार रुपये होती है और तीसरी रीकॉम्बीनेंट है जिसका खर्चा 80-90 हजार रुपये के लगभग होता है। आईवीएफ में अच्छी गुणवत्ता के इंजेक्षन का प्रयोग किया जाता है। आईवीएफ में रीकॉम्बीनेंट इंजेक्शन अच्छे माने जाते हैं, रीकॉम्बीनेंट इंजेक्षन शरीर की जीन संरचना के अनुसार बनाए जाते है और इन इंजेक्शन में अशुद्धि की संभावना न के बराबर होती है तथा ना ही कोई साइड इफेक्ट होता है। सबसे महत्वपूर्ण ये है कि इससे बनने वाले अण्डो की संख्या और क्वालिटी अच्छी होती है।
आईवीएफ प्रक्रिया के एक चक्र का खर्च करीब एक से डेढ़ लाख रूपये होता है जो पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बहुत कम है क्यांकि पहले आईवीएफ का खर्च 2 से 5 लाख तक होता था । आज भारत में आईवीएफ उपचार का खर्च औसतन एक से डेढ़ लाख रूपये के बीच में होता है । आईवीएफ को हर आयवर्ग के दम्पती अपनाकर कम खर्च में संतान सुख की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। हालांकि आईवीएफ की लागत केस टू केस बदल सकती है लेकिन आईवीएफ की टोटल कोस्ट में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। सेंटर के चयन पर भी खर्च में बदलाव संभव है।
इन्दिरा आईवीएफ में कितना खर्चा होता है - देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चेन इन्दिरा आईवीएफ में आईवीएफ का खर्च एक से डेढ लाख रूपये के बीच में ही होता है । अधिक सफलता दर और नवीनतम तकनीकों के बावजूद इन्दिरा आईवीएफ में आईवीएफ की कोस्ट काफी कम है।
2022
पिछले कुछ वर्षों में थायराइड �...
What is Varicocelectomy? Varicocelectomy is a surgical procedure performed ...
Male Infertility Infertility Treatment
What is a Varicocele? Let’s first understand the varicocele meaning. The ...
Infertility Treatment Egg Freezing
For most married couples, the most cherished aspect of their relationship woul...
Infertility Treatment Semen Analysis
The secret of life is happiness Every individual is starving for happines...
2022
Estimated IVF Cost The IVF cost in India or anywhere else in the world is p...
2022
Infertility is inability to conceive within one year of unprotected intercours...
2022
हमारे पास हाल ही में जेम्स से �...
Get quick understanding of your fertility cycle and accordingly make a schedule to track it