क्या आईवीएफ शिशु, सामान्य शिशु जैसे ही होते हैं ? कई लोग समझते हैं कि आईवीएफ शिशु पूरी तरह ‘सामान्य’ नहीं होते क्योंकि प्राकृतिक गर्भाधान नहीं होता, बल्कि वे डाक्टरों द्वारा मशीन में पैदा होते हैं जबकि यह गलत अवधारणा है।
मेल इंफर्टिलिटी या पुरुष निःसंतानता में पुरुष के प्रजनन तंत्र या रीप्रोडक्टिव सिस्टम (reproductive system) में किसी समस्या के कारण दंपति को गर्भधारण में कठिनाई होती है। यह एक आम समस्या है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी इस समस्या को बढ़ावा दे रही है। मेल इनफर्टिलिटी एक ऐसी समस्या है जो दोनों पार्टनर की मेंटल और इमोशनल हैल्थ को नुकसान पहुंचाती है। लेकिन आज के समय में पुरुष निःसंतानता यानी Male Infertility का पूरी तरह इलाज उपलब्ध है।
पुरुष निःसंतानता के बारे में आसान शब्दों (male infertility in hindi) में बताएं तो, यह स्थिति तब होती है जब पुरुष के शुक्राणु यानी स्पर्म (sperm) की गुणवत्ता या मात्रा में कमी आ जाती है, जिससे महिला को गर्भधारण करने में कठिनाई होती है। डॉक्टरों के अनुसार, पुरुष निःसंतानता कई कारणों से हो सकता हैं, जैसे -
निःसंतानता के लक्षण (Symptoms of Male Infertility) : अक्सर पुरुषों में इनफर्टिलिटी के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते हैं, लेकिन कुछ संकेत हैं जो इस ओर इशारा करते हैं। जैसे
अगर आपको या आपके साथी को की आशंका है, तो डॉक्टर इसके सटीक कारणों को जानने के लिए निम्न जांचें करवाने की सलाह दे सकते हैंः
पुरुष निःसंतानता का इलाज पूरी तरह इसके कारण पर निर्भर करता है। क्योंकि कई बार साधारण लाइफस्टाइल में थोड़ा सा सुधार करने और समय पर इलाज करवाने से यह ठीक हो जाता है। वहीं कुछ अन्य मामलों में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।
ICMR और WHO दोनों का मानना है कि जीवनशैली में सुधार से स्पर्म क्वालिटी में बड़ा फर्क पड़ता है। ऐसे में आप यहां बताए गए तरीकों को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
पुरुष निःसंतानता कोई शर्म की बात नहीं, बल्कि यह एक मेडिकल कंडीशन है जिसे सही समय पर पहचान कर आसानी से ठीक किया जा सकता है। इसलिए अगर आप लंबे समय से फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं और रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं, तो किसी अनुभवी फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट से सलाह लें। सही जांच, सही इलाज और आपके लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके आप अपने पैरंटहुड के सपने को हकीकत में बदल सकते हैं।
पुरुष निःसंतानता का पता लगाने के लिए आमतौर पर वीर्य परीक्षण (Semen Analysis), हार्मोन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड सबसे पहले किए जाते हैं।
पुरुष निःसंतानता का इलाज वैसे तो पूरी तरह से समस्या के कारण पर निर्भर करता है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें, इसका इलाज दवाओं, सर्जरी या IVF/ICSI जैसी तकनीकों से भी आज के समय में किया जा रहा है।
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने और तनाव कम करने से स्पर्म क्वालिटी में सुधार होता है।
जब नेचुरल तरीकों या दवाओं से प्रेगनेंसी संभव नहीं होती है, तब डॉक्टर IVF या ICSI की सलाह देते हैं।
5.वैसे तो आज के समय में पुरुष निःसंतानता से जुड़े ज्यादातर मामलों में इलाज संभव है। लेकिन कुछ गंभीर जेनेटिक कंडीशन में डॉक्टर विशेष सलाह दे सकते हैं।