Skip to main content

थाइरायड असंतुलन के कारण हो सकती है निःसंतानता, आईवीएफ से कैसे हो सकता है।

Last updated: November 25, 2025

महिलाओं में हाइपोथायरॉइडिज्म के लक्षण और इसके प्रभाव (Hypothyroidism Thyroid Symptoms in Females and Its Effects)

थायरॉइड ग्रंथि (Thyroid Gland) शरीर की सबसे महत्वपूर्ण अंतःस्रावी ग्रंथियों या एंडोक्राइन ग्लैंड्स (endocrine glands) में से एक है, जो गर्दन के सामने के हिस्से में स्थित होती है। यह ग्रंथि शरीर की ऊर्जा, मेटाबॉलिज्म, हृदय गति, मासिकधर्म चक्र और प्रजनन स्वास्थ्य या फ़र्टिलिटी हैल्थ (fertility health) सहित पूरे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। महिलाओं में थायरॉइड की समस्या पुरुषों की तुलना में कई गुना अधिक पाई जाती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में लगभग प्रत्येक दस में से एक महिला किसी न किसी प्रकार के थायरॉइड से संबंधित बीमारी से प्रभावित होती है। विशेष रूप से हाइपोथायरॉइडिज्म (Hypothyroidism), जिसमें थायरॉइड हार्मोन का उत्पादन सामान्य से कम हो जाता है।

समय पर पहचान और इलाज़ न होने पर यह स्थिति वजन बढ़ने, थकान, मूड स्विंग, और गर्भधारण से संबंधित कठिनाइयों का कारण बन सकती है। अतः महिलाओं में थायरॉइड के लक्षणों की पहचान अत्यंत आवश्यक है (thyroid symptoms in female hindi)।

हाइपोथायरॉइडिज्म क्या है और यह कैसे काम करता है? (What is Thyroid and How Does It Work?)

थायरॉइड ग्रंथि मुख्य रूप से तीन हार्मोन नियंत्रित करती है।

  • 1. T3 (ट्राईआयोडोथायरोनिन): यह हार्मोन शरीर की ऊर्जा या फिजिकल एनर्जी (physical energy) और मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है।
  • 2. T4 (थायरोक्सिन): यह हॉर्मोन शरीर की सभी कोशिकाओं या सेल्स (cells) पर प्रभाव डालता है।
  • 3. TSH (थायरॉइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन): यह हार्मोन बताता है कि थायरॉइड कम या ज्यादा काम कर रहा है।

इन हार्मोनों का नियंत्रण TSH यानी थायरॉइड स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन (Thyroid Stimulating Hormone) द्वारा किया जाता है, जो मस्तिष्क में पायी जाने वाली पिट्यूटरी ग्रंथि से स्रावित होता है। जब थायरॉइड ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में T3 और T4 का उत्पादन नहीं कर पाती, तब रक्त में TSH का स्तर बढ़ जाता है और यह स्थिति हाइपोथायरायडिज्म कहलाती है।

महिलाओं में यह स्थिति मासिक चक्र की अनियमितता या इर्रेगुलर पीरियड्स (irregular periods), थकान, वजन बढ़ने और मूड स्विंग्स जैसे लक्षणों से पता चलती है।

महिलाओं में हाइपोथायरॉइडिज्म के सामान्य लक्षण (Common Hypothyroidism Symptoms in Females)

हाइपोथायरॉइडिज्म धीरे-धीरे डेवलॅप होता है और इसके प्रारंभिक लक्षण अक्सर सामान्य थकान या तनाव समझकर नज़रअंदाज़ कर दिए जाते हैं। हालांकि, निम्न संकेत इसके प्रमुख लक्षण माने जाते हैं।

  • लगातार थकान और कमजोरी: ऊर्जा का स्तर कम होना, दिनभर नींद या सुस्ती महसूस होना।
  • वजन बढ़ना: आहार सामान्य रहने पर भी वजन का धीरे-धीरे बढ़ना हाइपोथायरॉइडिज्म का संकेत हो सकता है।
  • बालों का झड़ना या पतले हो जाना: हार्मोनल असंतुलन के कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं।
  • त्वचा का रूखा और शुष्क हो जाना: शरीर में चयापचय या मेटाबॉलिज़्म (metabolism) की गति धीमी पड़ने से त्वचा रूखी हो जाती है।
  • मूड में बदलाव या अवसाद: सेरोटोनिन और अन्य न्यूरोट्रांसमीटर पर हार्मोनल प्रभाव से मूड स्विंग और अवसाद या डिप्रेशन की संभावना बढ़ जाती है।
  • मासिक धर्म में अनियमितता: हाइपोथायरॉइडिज्म से पीरियड्स का चक्र लंबा, भारी या कभी-कभी बंद भी हो सकता है।
  • असहनीय ठंड लगना: शरीर की ऊष्मा उत्पन्न करने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे ठंड जल्दी लगती है।
  • स्मृति और एकाग्रता में कमी: मानसिक थकान और ध्यान की कमी भी हाइपोथायरॉइडिज्म का लक्षण हो सकती है।

हाइपोथायरॉइडिज्म के क्या कारण हैं? (Causes of Hypothyroidism)

महिलाओं में हाइपोथायरॉइडिज्म के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं।

  • आयोडीन की कमी: आयोडीन की कमी होने से थायरॉइड हार्मोन संश्लेषण (thyroid hormone synthesis) ठीक से नहीं हो पाता।
  • ऑटोइम्यून रोग (Hashimoto’s Thyroiditis): इस स्थिति में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम (immune system) गलती से थायरॉइड ग्रंथि की कोशिकाओं पर हमला करती है, जिससे ग्रंथि निष्क्रिय हो जाती है।
  • थायरॉइड सर्जरी या रेडियोथेरेपी: ग्रंथि के हिस्से को हटाने या कैंसर उपचार के कारण हार्मोन उत्पादन घट सकता है।
  • कुछ दवाइयाँ: डिप्रेशन और हार्ट कंडीशन में दी जाने वाली दवाओं के दीर्घकालिक उपयोग से थायरॉइड क्रिया प्रभावित हो सकती है।
  • गर्भावस्था संबंधी कारण: कुछ महिलाओं में गर्भावस्था या प्रसव के बाद थायरॉइड असंतुलन उत्पन्न हो जाता है जिसे पोस्टपार्टम थायरॉइडाइटिस कहा जाता है।

हाइपोथायरॉइड का निदान और जांच (Hypothyroid Diagnosis and Tests)

थायरॉइड रोग का निदान रक्त जांच द्वारा किया जाता है। मुख्य परीक्षण इस प्रकार हैं:

  • TSH (Thyroid Stimulating Hormone) Test: यह सबसे महत्वपूर्ण जांच है। TSH का बढ़ा हुआ स्तर हाइपोथायरॉइडिज्म का संकेत देता है।
  • Free T3 और Free T4 टेस्ट: थायरॉइड हार्मोनों की वास्तविक मात्रा ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
  • थायरॉइड एंटीबॉडी टेस्ट (Anti-TPO): ऑटोइम्यून थायरॉइड रोग की पुष्टि हेतु किया जाता है।

महिलाओं को, विशेषकर जो प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं या जिन्हें इर्रेगुलर पीरियड्स होते हैं (मासिक चक्र में अनियमितता), उन्हें रेगुलर इंटरवल पर थायरॉइड जांच करानी चाहिए।

हाइपोथायरॉइड का इलाज और जीवनशैली में परिवर्तन (Hypothyroid Treatment and Lifestyle Changes)

हाइपोथायरॉइडिज्म का मुख्य उपचार लेवोथायरोक्सिन (Levothyroxine) हार्मोन रीप्लेसिंग ड्रग (प्रतिस्थापन दवा) से किया जाता है। यह दवा शरीर में हार्मोन की कमी को पूरा करती है। इसे प्रतिदिन खाली पेट, डॉक्टर के निर्देशानुसार नियमित रूप से लेना चाहिए।

जीवनशैली में परिवर्तन:

  • संतुलित आहार: आयोडीन, जिंक और सेलेनियम युक्त खाद्य पदार्थों जैसे दही, अंडा, मछली, दालें, और नमक में आयोडीन इत्यादि अपने भोजन में शामिल करें।
  • नियमित व्यायाम: हल्का कार्डियो या योग ब्लड सर्कुलेशन या रक्त प्रवाह और मेटाबॉलिज्म को सक्रिय रखता है।
  • स्ट्रैस मैनेजमेंट या तनाव प्रबंधन: तनाव से हार्मोनल असंतुलन बढ़ सकता है, इसलिए ध्यान या मेडिटेशन लाभकारी है।
  • नींद और पानी पीना: पर्याप्त नींद लेने से और पानी पीने से शरीर की मेटाबॉलिज़्म (चयापचय) प्रक्रिया संतुलित रहती है।

सही दवा और जीवनशैली में परिवर्तन के साथ अधिकांश मरीजों में हार्मोन का स्तर कुछ हफ़्तों में सामान्य हो जाता है।

कब डॉक्टर से मिलें? (When to Consult a Doctor)

निम्न परिस्थितियों में डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना आवश्यक है:

  • अत्यधिक थकान या ऊर्जा में अचानक गिरावट
  • बिना कारण वजन बढ़ना
  • मासिक धर्म में लंबे समय तक अनियमितता
  • अवसाद या एकाग्रता में कठिनाई
  • गर्भधारण में बार-बार असफलता

हाइपोथायरॉइड और प्रजनन स्वास्थ्य (Hypothyroid and Reproductive Health)

थायरॉइड हार्मोन महिला के रीप्रोडक्टिव सिस्टम (प्रजनन तंत्र) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हार्मोनल असंतुलन से निम्नलिखित प्रभाव देखे जा सकते हैं —

  • ओव्यूलेशन में देरी या बाधा : थायरॉइड हार्मोन की कमी अंडोत्सर्जन (ovulation) को प्रभावित करती है, जिससे गर्भधारण में कठिनाई हो सकती है।
  • मासिक चक्र की अनियमितता : हाइपोथायरॉइडिज्म से पीरियड्स लंबा या भारी हो सकता है, जिससे आयरन की कमी और एनीमिया का खतरा बढ़ता है।
  • गर्भपात (मिसकैरिज़) का जोखिम : अविकसित भ्रूण में हार्मोनल असंतुलन से गर्भपात की संभावना बढ़ सकती है।

इसलिए प्रजनन आयु की महिलाओं को थायरॉइड जांच नियमित रूप से करानी चाहिए, विशेषकर प्रेगनेंसी प्लान करने से पहले क्योंकि तब कंसीव करने की संभावना बढ़ जाती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

हाइपोथायरॉइडिज्म महिलाओं में अत्यंत सामान्य होती जिसे आसानी से सही किया जा सकता है । इसके लक्षणों की समय पर पहचान, नियमित जांच, और उचित दवाईयों से ज़िन्दगी की क्वालिटी बेहतर की जा सकती है और रीप्रोडक्टिव हैल्थ को सेफ रखा जा सकता है। स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे ICMR और WHO के अनुसार, थायरॉइड रोगों का शीघ्र निदान न केवल हार्ट और मेटाबॉलिज्म के लिए, बल्कि महिला प्रजनन क्षमता के लिए भी आवश्यक है। अतः किसी भी असामान्य लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें और एक्सपर्ट से परामर्श लें।

**Disclaimer: The information provided here serves as a general guide and does not constitute medical advice. We strongly advise consulting a certified fertility expert for professional assessment and personalized treatment recommendations.
© 2025 Indira IVF Hospital Private Limited. All Rights Reserved. T&C Apply | Privacy Policy| *Disclaimer