वास्तव में मोदी सरकार की ओर से इस बहुप्रतीक्षित एआरटी बिल को पारित करने का एक बड़ा कदम उठाया गया है , जो सभी के लिए संतोषजनक होने के साथ -साथ देश मेडिकल टूरिज्म इकोनॉमी को लाभ पहुंचाएगा।
वास्तव में मोदी सरकार की ओर से इस बहुप्रतीक्षित एआरटी बिल को पारित करने का एक बड़ा कदम उठाया गया है , जो सभी के लिए संतोषजनक होने के साथ -साथ देश मेडिकल टूरिज्म इकोनॉमी को लाभ पहुंचाएगा। साथ ही पारदर्शिता बढ़ेगी ,आईवीएफ पर विश्वास बढ़ेगा। सरकार की विश्वसनीयता का बहुत असर पड़ता है। इसका असर न केवल देश के अंदर बल्कि विदेशों ने भी बहुत होगा। चूकि भारत में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही सस्ते में उपलब्ध है ,इसलिए मेडिकल टूरिज़्म को बहुत लाभ मिलेगा। मेरा मानना है कि इस बिल से पारदर्शिता आएगी और विश्वास बढ़ेगा। ऐसे में बेहतर रिजल्ट भी सामने आएंगे। सक्सेस रेट बढ़ेगा और सुने आँगन में किलकारियाँ गूंजेगी।
कैबिनेट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए डॉ क्षितिज मुर्डिया, सीईओ, इंदिरा आईवीएफ ने कहा, कि “किसी भी उद्योग या विषय पर जब सरकार रेगुलेशन लाती है तो उससे उस उद्योग का बहुत फायदा होता है और वो इंडस्ट्री लंबा रास्ता तय करने में सक्षम बन जाती है. भारत निश्चित रूप से उच्च सफलता दर और सस्ती लागत के कारण आईवीएफ उपचार के लिए एक पसंदीदा जगह है। यदि यह मानकीकृत है और यह एआरटी बिल की छतरी के तहत आता है, तो यह उनके लिए बहुत बड़ा लाभ होगा जिन्हें इस सुविधा की जरुरत है। सभी को मानकीकृत अच्छी गुणवत्ता देखभाल प्राप्त होगा जो न केवल गर्भाधान की संभावनाओं को बेहतर बनाएगा बल्कि सरकार के एआरटी बिल के कारण एक प्रामाणिक व्यवस्था की गारंटी भी देगा। ”
नितिज़ मुर्डिया
लैब डायरेक्टर
इंदिरा आईवीएफ
2023
पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट ट्�...
2023
Estrogen is a very important hormone in a female’s body. It is especially ne...
2023
The happy news of pregnancy arrives after the successful completion of the fer...
2022
पिछले कुछ वर्षों में थायराइड �...
2022
पुरूष निःसंतानता शब्द कुछ सा�...
निःसंतानता एक ऐसी समस्या बनत�...
2022
समय के साथ हमारी प्राथमिकताओ�...
Get quick understanding of your fertility cycle and accordingly make a schedule to track it